By Aajtak.in
25 August 2023
Jokes In Hindi
'कबूतर पर एक वाक्य बनाओ', स्टूडेंट का जवाब सुन हो जाएंगे लोटपोट
मंटू- पैंट की सिलाई कितने की है? टेलर-150 रुपए की. मंटू- और निक्कर. टेलर- 50 रुपए. मंटू- चल निक्कर सिल दे और लंबाई पैरों तक रख दियो.
टीचर – बेटा कबूतर पर एक वाक्य बनाओ… स्टूडेंट – शाम को पी हुई दारू 'कब उतर' जाती है… पता ही नहीं चलता… टीचर अभी तक बेहोश है.
चंपू- बचपन से ही शौक था अच्छा इंसान बनने का. गप्पू- फिर क्या हुआ, बन गए? चंपू- अरे कहां, बचपन खत्म. शौक खत्म!
टीचर राजू से - बताओ संसार का सबसे पुराना जीव कौन सा है? मोहन - जेबरा टीचर - वो कैसे? मोहन- वो ब्लैक एंड व्हाइट है न. टीचर की बोलती हुई बंद!
शौंटी - पहले मुझे लगता था कि मैं सारा काम सही से करता हूं. और मुझसे कभी कोई गलती नहीं होती. फिर एक दिन मेरी शादी हो गई.
अमीर आदमी- मेरे पास गाड़ी है, बंगला है, नौकर है, फार्महाउस है, तेरे पास क्या है? गरीब आदमी- मेरे पास एक बेटा है, जिसकी गर्ल-फ्रेंड तेरी बेटी है.
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें
और पढ़ें
ये भी देखें
रामू को लाइब्रेरी से चाहिए ऐसी किताब, जानकर कंट्रोल नहीं होगी हंसी!
शख्स की बात सुन पूरी बस हुई खाली... वजह जान ठहाके लगाएंगे आप!
डॉक्टर ने मरीज से पूछा-जब तुम तनाव में होते हो क्या करते हो... मिला अनोखा जवाब!
जब डॉक्टर पूछा- सही बताओ कल रात को क्या खाया था, मिला ये मजेदार जवाब