04 March 2025

बच्चों के धमाकेदार जवाब सुनकर शिक्षक की हुई बोलती बंद, आप भी लें मज़े

शिक्षक- अगर पृथ्वी के अंदर LAVA है तो बाहर क्या है ?
गोलू- मास्टर जी बाहर ओप्पो और VIVO है
घोर सन्नाटा

टीचर- सेमेस्टर सिस्टम से क्या फायदा है, बताओ?
स्टूडेंट- फायदा तो पता नहीं, पर बेइज्जती साल में दो बार हो जाती है

शिक्षक- तुम परिंदो के बारे में सब जानते हो?
मोहन- हां
शिक्षक- अच्छा ये बताओ कौन सा परिंदा उड़ नहीं सकता?
मोहन- मरा हुआ परिंदा.
भाग पागल कहीं का.

टीचर- नालायक पढ़ ले कभी तूने अपनी कोई बुक खोल के देखी है? संजू - हां मैं रोज खोलता हूं एक बुक! टीचर- कौन सी? संजू - फेसबुक...

टीचर- संजू यमुना नदी कहां बहती है?
मोनू- जमीन पर
टीचर- नक्शे में बताओं कहां बहती है?
मोनू- नक्शे में कैसे बह सकती है, नक्शा गल नहीं जाएगा...

सारे दिन फ़ोन पे चैटिंग करते रहने का नतीजा, पापा- बेटा क्या कर रहा है? गप्पू- पापा वर्षा आने वाली है, पापा- कुछ पढ़ लिया कर नालायक, सारे दिन लड़कियों से चैटिंग करता रहता है, गप्पू- पापा मैं बारिश की बात कर रहा हूं.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.