image

30 May 2025

image

भोलू ने बताया स्कूल ना जाने का कारण, सुनकर हैरान हो गईं मां! पढ़े Funny Jokes

3 38
image

मां - देखो बेटा शरारती लड़कों से दूर रहा करो. भोलू- मां, मैं इसी वजह से तो स्कूल नहीं जाता. सुनते ही मां के उड़ गए होश..!!

image
3 38
image
image

बेटा - मां मैं एक दिन बहुत बड़ा आदमी बनूंगा, आपकी झोली खुशियों से भर दूंगा. मां - पहले ये बोतलें भरकर फ्रिज में रख नालायक !!!

3 38
image

पिंकी- एक गंजे के सिर पर दो बाल थे. दोनों में प्यार हो गया फिर भी उनकी शादी नहीं हुई . रिंकी- क्यों नहीं हुई शादी? पिंकी क्योंकि बाल विवाह कानूनन अपराध है..

बेटा- पिता जी, आप बहुत किस्मत वाले हैं? पिता जी- वो कैसे बेटा? बेटा- क्योंकि मैं फेल हो गया हूं, आपको मेरे लिए नई किताबें नहीं खरीदनी पड़ेंगी !

पापा नाश्ता कर रहे थे और अचानक फोन बजा... पापा- मेरे ऑफिस से होगा, पूछे तो बोल देना मैं घर पर नहीं हूं. बेटी (फोन उठकर)- पापा घर पर ही हैं. पापा- अरे मैंने तो कहा था कि मना कर देना. बेटी- अरे फोन मेरे लिए था. पापा बेहोश...

कनपुरिया लड़का- यार समस्या ये नहीं है कि मास्क कैसे पहनना है. बल्कि ये समस्या है कि मास्क पहनने के बाद गुटखा कैसे थूकें...!!!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.