22 Nov 2023

स्कूल ना जाने की बबलू ने बताई ऐसी वजह, सुनकर खूब हंसेंगे आप

बबलू -तू स्कूल क्यों नहीं जाता? गोलू- कई बार गया अंकल, वो वापस भगा देते हैं बबलू -क्यों ? गोलू- कहते है भाग तेरा क्या काम लड़कियों के स्कूल में.

किडनैपर - तुम्हारा बेटा अब हमारे कब्जे में है. मां- बात करवाना जरा उससे किडनैपर ने बेटे को फोन दिया मां- तू वहां क्या कर रहा है, अब धनिया लाकर कौन देगा मुझे? अब मुझे ही लेने जाना पड़ेगा.

चंपू- सोचा था, दो पैग मार के 10 बजे तक घर पहुंच जाऊंगा. गप्पू- हां तो क्या हुआ? चंपू- ये पैग और टाइम कब आपस में बदल गए, पता ही नहीं चला यार.

टीटू डॉक्टर से- क्या आप बिना दर्द के भी दांत निकाल लेते हो ? डॉक्टर- नहीं तो. टीटू- मैं निकाल लेता हूं. डॉक्टर- कैसे ? टीटू- ही ही ही ही ही ही हा हा.

मीना- जब मैं इस घर में आई थी तब बहुत मच्छर थे...अब नहीं हैं ऐसा क्यों? टिंकू- हमारी शादी के बाद मच्छरों ने ये कहकर मेरा घर छोड़ दिया... कि अब खून पीने वाली आ गई है, हमारे लिए तो कुछ बचेगा ही नहीं. उनकी पोस्टिंग एक गांव में हो गई.

मौंटू- यार सिर में बहुत दर्द हो रहा है. शौंटी- सिरदर्द होने पर कुछ देर गर्लफ्रेंड से जरूर बात करो. मौंटी- क्यों? शौंटी- तुमने सुना नहीं है,जहर ही जहर को मारता है.