11 August 2025

बेटे ने मांगी कार की चाबी... पिता दे दिया ये ऑफर, पढ़िए Viral चुटकुले

बेटा (पिता से)- कार की चाबी दो, कॉलेज के फंक्शन में जाना है.
पिता- क्यों?
बेटा- 10 लाख की गाड़ी में जाऊंगा तो शान बढ़ेगी.
पिता- ये ले 10 रुपए, 30 लाख की बस में जाएगा, तो ज्यादा शान बढ़ेगी!

पति-पत्नी के बीच लड़ाई हुई.
पत्नी बाजार जाके जहर लाई और खा लिया.
लेकिन वो मरी नहीं, बीमार पड़ गई.
पति गुस्से से बोला - सौ बार कहा है कि चीजें देख कर खरीदा करो...!!

पति- शादी के समय सात फेरे लेते वक्त. तुमने वचन दिया था
कि मेरी इज्जत करोगी, मेरी सब बात मानोगी.
पत्नी-हां, तो क्या लोगों के सामने तुमसे बहस करती.
पत्नी की बात सुनकर पति हैरान रह गया...!

लॉटरी कंपनी से एक शराबी को कॉल आया- सर, आप पटाया घूमने की दो टिकट जीते हैं. आप किसके साथ जाएंगे ? शराबी- मैं अकेला ही दो बार जाऊंगा..!!!

राजू घबराया हुआ पुलिस स्टेशन जा रहा था. राजू- मैं गिरफ्तार होने जा रहा हूं. वीरू- क्यों भाई, तुमने क्या किया? राजू- मैंने अपनी बीवी के सर पर जोर से डंडा मार दिया था। वीरू- तो वो मर गई क्या? राजू- नहीं बच गई और अब वो मुझे नहीं छोड़ेगी !

पति- मैच वाला चैनल लगाओ. पत्नी- नहीं लगाउंगी... पति- देख लूंगा. पत्नी गुस्से में - क्या देख लोगे? पति- जो तुम देख रही हो...!!!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.