26 Apr 2024

पत्नी को खामोश देख पति ने डॉक्टर से पूछा ऐसा सवाल, जानकर हंस पड़ेंगे आप

गर्लफ्रेंड- आज पापा ने मुझे तुम्हारे साथ बाइक पर जाते देख लिया. बॉयफ्रेंड- ओह, फिर क्या हुआ? गर्लफ्रेंड- वही जिसका डर था. बस के किराए के पैसे वापस ले लिए...

डॉक्टर ने औरत के मुंह में थर्मामीटर रखा, और कुछ देर मुंह बंद रखने को कहा. पत्नी को खामोश देखकर, पति से रहा नहीं गया और पूछ ही लिया- डॉक्टर साहब- यह चीज कितने की आती है ?

पत्नी- अजी सुनते हो ? ऊपर से वह बैग उतार देना, मेरा हाथ कुछ छोटा पड़ रहा है, पति- तो जुबान से ट्राई कर ले. फिर क्या पति अभी ICU में है...

पति (पत्नी से)- जरा, पानी पीला दो पत्नी- क्या हुआ प्यास लगी है? पति (गुस्से से)- नहीं गला चैक करना है, कि कहीं से लीक तो नहीं है...

पत्नी- तुमने मेरे साथ धोखा किया है? पति- क्यों जानेमन क्या हुआ? पत्नी- तुमने बताया ही नहीं कि तुम्हारी रानी नाम की पहले से एक पत्नी है पति- ससुर जी को बताया तो था कि तुझे बिल्कुल रानी की तरह रखूंगा...

पहला दोस्त – तुझे मुझसे जो मांगना है मांग ले… तुझे सब मिलेगा. दूसरा दोस्त – पैसा... पहला दोस्त – पैसे को साइड में रख यार…. इसके अलावा मांग जो मांगना है.. दूसरा दोस्त – तेरे साइड में रखे हुए पैसे.