जब डॉक्टर ने पूछा-चश्मा किसके लिए बनवाना है? तो गप्पू ने दिया ये मजेदार जवाब
लड़का शादी के लिए लड़की देखने गया.
उसने सोचा क्यों न लड़की से अंग्रेजी में बात करूं?
उसने लड़की से पूछा- इंग्लिश चलेगी ना?
लड़की- जी प्याज और नमकीन साथ हो तो देशी भी चलेगी.
लड़के को लगा झटका!
बस में एक लड़के की नजर पीछे की सीट पर बैठी लड़की पर पड़ी.
लड़का- पहचाना मुझे?
लड़की- नहीं तो.
लड़का- अरे, हम दोनों एक ही क्लास में पढ़ते थे.
लड़की- पढ़ती तो मैं थी...तू तो रोज मुर्गा ही बनता था.
डॉक्टर - चश्मा किसके लिए बनवाना है...?
गप्पू - टीचर के लिए...!
डॉक्टर - पर क्यों...?
गप्पू - क्योंकि उन्हें मैं हमेशा गधा ही नजर आता हूं...
चिंटू- यार तू कल इतना दुखी क्यों था?
पिंटू- मेरी पत्नी ने साड़ी के लिए ₹5000 लिए थे.
चिंटू- लेकिन आज इतना खुश क्यों हो रहा है?
पिंटू- मेरी पत्नी साड़ी पहनकर तेरी पत्नी से मिलने जा रही है...
बेटी- मैं पड़ोसी से प्यार करती हूं और भाग रही हूं उसके साथ.
बाप - थैंक गॉड... मेरे पैसे और समय दोनों बच गए.
बेटी - पापा, मैं लेटर पढ़ रही हूं, जो मम्मी रखकर गई है.
बाप बेहोश...
लड़का- बाबा कोई नौकरी नहीं लग रही,इंजीनियर हूं, कोई उपाय बताइए.बाबा- बेटा कौन सी ब्रांच है.लड़का- इलैक्ट्रीकल.बाबा- फिर तो मुझे नहीं पता बेटा,क्योंकि मैं मेकेनिकल से था...
पति- मेरे सीने में बहुत तेज दर्द हो रहा है, जल्दी से एंबुलेंस के लिए कॉल लगाओ.पत्नी- हां, लगाती हूं अपने मोबाइल का पासवर्ड बताओपति- रहने दो, अब थोड़ा ठीक लग रहा है...