image

18 May 2024

image

पत्नी की बात सुनकर पति हुआ बेहोश, पढ़िए वायरल चुटकुले

3 38
image

पति अपनी पत्नी से- मेरी शर्ट को उल्टी करके प्रेस करना. पत्नी- ठीक है, कुछ देर बाद. पति- मेरी शर्ट को प्रेस कर दिया क्या. पत्नी- नहीं अभी नहीं पति- क्यों. पत्नी- अभी मुझे उल्टी ही नही आ रही तो उल्टी करके कैसे प्रेस करूं. पति बेहोश!

image
3 38
image
image

मरीज (डॉक्टर से)- डॉक्टर साहब आपने जो पर्ची के पीछे दवाई लिखी थी, वो पूरे शहर में कही नहीं मिल रही. डॉक्टर- अरे भाई, वो तो मैं अपना पेन चला कर चेक कर रहा था.

3 38
image

पति- प्यास लगी है पानी लेके आओ.. पत्नी- क्यों ना आज तुम्हें मटर पनीर और शाही पुलाव बनाकर खिलाऊं. पति- वाह वाह...! मुंह में पानी आ गया.. पत्नी- आ गया ना मुंह में पानी बस इसी से काम चला लो

पति: क्या बात है तुम इतनी परेशान क्यों हो? पत्नी: मुन्ने ने एक का सिक्का निगल लिया है. पति: निगलने दो, आजकल एक रुपए का आता ही क्या है!

पत्नी - अगर मैं मर गई तो तुम क्या करोगे? पति - शायद मै भी मर जाऊं... पत्नी - क्यों? पति - कभी-कभी ज्यादा खुशी भी जानलेवा होती है...!!

पति - मेरा अंदाजा यह कह रहा है कि इस डिब्बे में कोई खाने की चीज है. पत्नी - अरे वाह! मेरे पति परमेश्वर, आपने बिल्कुल सही अंदाजा लगाया, इसमें मेरी नई सैंडल है...!

पहला दोस्त - क्या कर रहे हो भाई? दूसरा दोस्त - खा रहा हूं भाई...! पहला दोस्त - अकेले-अकेले...? दूसरा दोस्त - अबे बीवी से ताने खा रहा हूं, आजा तू भी खा ले...!!!