घर लूटने आए लुटेरों से मिंकू ने कहा कुछ ऐसा, सुनकर खूब हंसेंगे आप
सोनू -मोनू परीक्षा पर चर्चा कर रहे थे,
अगर परीक्षा में पेपर बहुत कठिन हो तो…आंखें बंद करो,
गहरी सांस लो और जोर से कहो- ये सब्जेक्ट बहुत मजेदार है.
इसलिए अगले साल फिर पढ़ेंगे.
पति- तुम बहुत प्यारी हो.
पत्नी- थैंक्स, मजा आ गया सुनकर.
पति- तुम बिल्कुल राजकुमारी जैसी हो.
पत्नी - थैंक्यू सो मच... और बताओ क्या कर रहे हो?
पति - खाली बैठा था, सोचा मजाक ही कर लूं.
टीचर- बच्चों बताओ...अकबर ने कब तक शासन किया था?
टिंकू- मैडम जी....पेज नंबर 14 से लेकर पेज नंबर 22 तक!
गोलू- तुम्हारी आंख क्यों सूजी हुई है?मटोलू- कल मैं अपनी पत्नी के जन्मदिन पर केक लेकर आया था.गोलू- लेकिन इसका आंख सूजने से क्या संबंध है?मटोलू- मेरी पत्नी का नाम है 'तपस्या' है और केक वाले बेवकूफ दुकानदार ने लिख दिया 'हैप्पी बर्थडे समस्या'.
पत्नी - मैं तुम्हें कितनी अच्छी लगती हूं?
पति - बहुत ज्यादा.
पत्नी - फिर भी बताओ कितनी?
पति - इतनी कि मन करता है तुम्हारे जैसी एक और ले आऊं.
डाकू - हम घर लूटने आए हैं, मगर बंदूक घर पर भूल आए हैं
मिंकू- कोई बात नहीं, आप लोग शरीफ आदमी लगते हो,
आज घर लूट लो कल आकर बंदूक जरूर दिखा जाना.
लड़का - मैं तुम्हारे साथ शादी नहीं कर सकता, घर वाले नहीं मान रहे हैं.
लड़की - तुम्हारे घर में कौन-कौन है?
लड़का - एक पत्नी और दो बच्चे.