09 July 2024

BMW की फुल फॉर्म जानकर होश उड़ जाएंगे आपके... पढ़िए वायरल चुटकुले

शालू- कल तुम किटी पार्टी में नहीं आईं? सोनी- यार कल मेरी BMW नहीं आई थी. शालू- BMW? वाह, तेरे पास इतनी महंगी गाड़ी है. सोनी- नहीं रे, Bartan Majne Wali (बर्तन मांजने वाली).

पत्नी - मंगल ग्रह पर जीवन संभव है क्या?
पति - पता नहीं... मेरा तो पृथ्वी पर भी संभव नहीं है.

पत्नी- आपने कुछ सुना.
पति- क्या?
जिन पंडित जी ने अपनी शादी करवाई थी आज वो मर गए
पति- कभी न कभी तो उसे अपने कर्मों का फल मिलना ही था.

पोता- दादी आप कहां-कहां घूमी हैं...
दादी- पूरा हिंदुस्तान
पोता- तो अब कहां घूमेंगी...
छोटा पोता- अब कब्रिस्तान...
दे थप्पड़....दे थप्पड़.

एक बच्चा परीक्षा में फेल हो गया. बच्चे को समझाने के लिए पिता- कोई बात नहीं, तू शेर का बेटा है.. बच्चा- टीचर भी यही कहती हैं. पिता- क्या कहती हैं तुम्हारी टीचर? बच्चा- यही कि न जाने किस जानवर की औलाद है. पिता बेहोश!

टीचर- कल क्यों नहीं आया? मिंटू- नहीं बताऊँगा? टीचर चांटा मारकर- जल्दी बता, मिंटू- Valentine Day पे गर्लफ्रेंड के साथ था, टीचर- इतना छोटा होकर भी गर्लफ्रेंड के साथ घूमता है, कौन थी वो लड़की ? मिंटू- आपकी बेटी, टीचर बेहोश!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.