20 April 2024

मैनेजर के सवाल का लड़के ने दिया ऐसा जवाब, जानकर छूटेगी हंसी

सुधांशु किसी लड़की के घर रिश्ता लेकर गया. लड़की की मां बोले – "हमारी बेटी तो अभी पढ़ाई कर रही है. सुधांशु बोला- “कोई बात नहीं जी, हम एक घंटे बाद आ जाएंगे...

सरकार ने फरमान जारी किया चालक, पुरुष हो या स्त्री टू-व्हीलर चलाते समय हेलमेट पहनना जरूरी... यह खबर सुनकर पत्नी ने अलमारी खोली और बोली- हे भगवान... अब इतने सारे मैचिंग के हेलमेट खरीदने पड़ेंगे... पति ने एक्टिवा बेच दी...

बब्ली- मेरे पापा तो बहुत ही डरपोक किस्म के इन्सान हैं, जब भी बरसात में जोर से बिजली चमकती है, तो वो पलंग के नीचे घुस जाते हैं, बंटी- मेरे पापा तो इससे भी ज्यादा डरते हैं, मेरी मम्मी जब भी नानी के घर जाती है, तो पास वाली आंटी के घर सोने चले जाते हैं...

एक आदमी अपनी पत्नी को डिलीवरी के लिये अस्पताल लेकर गया, तो उन्होंने 20,000 रुपये मांगें, उसने कहा कि अगर दो बच्चे जुड़वा हो गए, तो कितनी छूट दोगे?

मैनेजर ने जोक सुनाया तो पूरी टीम हंसने लगी, बस एक लड़का नहीं हंसा... मैनेजर ने पूछा- क्या तुम्हें मेरा जोक समझ नहीं आया? लड़का- सर, मेरा सलेक्शन दूसरी कंपनी में हो गया है...

पड़ोसन- फोन बहुत अच्छा है तुम्हारा. मीना- भाई ने लेकर दिया है. 40 हजार का है. पड़ोसन- नेकलेस भी अच्छा है तुम्हारा. मीना- उन्होंने लेकर दिया, डेढ़ लाख का पड़ा. पड़ोसन- पति भी अच्छे हैं तुम्हारे. मीना- पिताजी ने लेकर दिया. 40 लाख में पड़े.

दामाद- तीन दिन से लगातार लौकी खा रहा हूं, अब एक महीना नहीं खाऊंगा. सास- यही बात तंबाकू के लिए क्यों नहीं बोलते? दामाद- अरे सासू मां, कल भी लौकी ही बनाना...