जब बॉस ने पूछा- छुट्टी क्यों चाहिए? तो गप्पू ने दिया ये मजेदार जवाब
पति - मुझे अलादीन का चिराग मिला.
पत्नी - वाह, आप ने क्या मांगा?
पति - मैंने कहा कि वो तुम्हारे दिमाग को दस गुना कर दे!
पत्नी - तो क्या उसने ऐसा कर दिया?
पति - वो हंसा और कहने लगा,
शून्य से किसी को गुणा नहीं किया जा सकता है!
बॉस- छुट्टी क्यों चाहिए तुम्हें?
गप्पू- सर लेकर देखनी है...कैसी लगती है?
गप्पू की बात सुनकर बॉस हैरान रह गया.
बेटा- पापा आप इंजीनियर कैसे बने?पापा- बेटा उसके लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती हैऔर बहुत तेज दिमाग होना चाहिए.बेटा- तभी तो पूछ रहा हूं कि आप इंजीनियर कैसे बने?फिर तो दे चप्पल, दे चप्पल, दे चप्पल...
पत्नी पति से- तुम तो कहते थे कि शादी के बाद भी मुझे खूब प्यार करोगे?
पति- सॉरी यार! मुझे क्या पता था कि तुम्हारी शादी मेरे साथ हो जाएगी...
पिता- बेटा जरा अपना मोबाइल देना.
बेटा- 1 मिनट ऑन करके देता हूं!
वीडियो डिलीट...फोटोज डिलीट...मैसेजेस डिलीट लीजिए पापा ऑन हो गया.
पापा- रहने दो, मुझे तो बस टाइम बता दे!
पापा की बात सुनकर सन्न रह गया बेटा...
पत्नी- मेरी तबीयत ठीक नहीं लग रही है
पति- ओह, पर मैं तो तुम्हारे साथ शॉपिंग पर जाने की सोच रहा था
पत्नी- जानू, मैं तो मजाक कर रही थी
पति- मैं भी मजाक ही कर रहा था, चल उठ के खाना बना!
पत्नी- सुनो जी, तुम चुकंदर खाया करो.पति- पर क्यों?पत्नी- इसे खाने से खून अच्छा लाल और गाढ़ा होता है.पति- अच्छा, अब तुम्हें खून भी High Quality का पीना है...