19 Apr 2024

शादी को समझने के लिए वैज्ञानिक ने किया विवाह, फिर जो हुआ... जानकर हो जाएंगे लोटपोट

टीचर- बताओ संसार का सबसे पुराना जीव कौन सा है? पप्पू- जेबरा टीचर- कैसे? पप्पू- वो ब्लैक एंड व्हाइट है ना...

टीचर- मैं जो पूछू उसका जवाब फटाफट देना. छात्र- जी सर टीचर- भारत की राजधानी बताओ? छात्र- फटाफट टीचर अभी तक संजू को पीट रहा है...

सेठ जी एक आदमी को जोर-जोर से पीट रहे थे, लोगों ने पूछा-क्या हुआ? सेठ जी- अरे दो साल से उल्लू बना रहा है. जब भी उधार वापस मांगो कहता है कि पत्नी हॉस्पिटल में है. आज पता चला इसकी पत्नी नर्स है...

पिता- बेटा,अमेरिका में 15 साल के बच्चे भी अपने पैरों पर खड़े हो जाते हैं. बेटा- लेकिन पिता जी भारत में तो एक साल का बच्चा भागने भी लग जाता है...

शादी को समझने के लिए एक वैज्ञानिक ने शादी कर ली... अब उसको ये समझ में नहीं आ रहा कि विज्ञान क्या होता है...

दो लड़कियां बस में सीट के लिए लड़ रही थीं कंडक्टर- अरे क्यों लड़ रही हो, जो उम्र में सबसे बड़ी है वो बैठ जाए. फिर क्या, पूरे रास्ते दोनों खड़ी ही रहीं...

लड़की- आज मेरे भाई ने मुझे तुम्हारे साथ बाइक पर देख लिया. लड़का- ओ तेरी, तो फिर क्या हुआ बाद में. लड़की- फिर क्या बस का किराया वापिस ले लिया. फैमिली बहुत डेंजर है मेरी...