जब पापा ने पूछा- बड़ी होकर क्या करोगी? तो बेटी ने दिया ये मजेदार जवाब
एक खूबसूरत लड़की बस स्टैंड पर खड़ी थी...
एक नौजवान बोला- चांद तो रात में निकलता हैं, आज दिन में कैसे निकल आया?
लड़की बोली- अरे उल्लू तो रात को बोलता था, आज दिन में कैसे बोल रहा है...
तलाक के बाद जज ने पत्नी के भरण- पोषणके लिए पति की आधी सैलरी देने का फैसलासुनाया और इसे सुनकर पति हंसने लगा.जज ने कहा- इसमें खुश होने वाली बात क्या है?पति-पहले ये मेरी पूरा सैलरी रख लेती थी...
पापा- बेटी, बड़ी हो कर क्या करोगी ?
बेटी- शादी...
पापा- गलत बात है... अभी से किसी का बुरा नहीं सोचते...
पत्नियां बहुत समझदार होती हैं....
दूसरों के सामने अपने पति को कभी सीधे बेवकूफ नहीं बोलती हैं... बल्कि घुमाकर कहती हैं...
अरे इनको तो कुछ पता ही नहीं है, बहुत सीधे-सादे हैं दुनियादारी की समझ ही नहीं है...
साली बड़ी ध्यान से बुक पढ़ रही थी.जीजा- कौन सी किताब पढ़ रही हैं साली जी?साली- लड़कियों का पालन पोषण कैसे करेंजीजा- क्यों क्या हुआ?साली- मैं जानना चाहती हूं किमेरा पालन-पोषण सही से हो रहा है या नहीं...
चिंटू उदास बैठा था...
पिंटू- क्या हुआ, उदास क्यों बैठा है...?
चिंटू- क्या बताऊं यार, किसी ने कहा कि पेड़ से हमें 'शीतल छाया' मिलती है...मैं यहां पेड़ के नीचे तीन दिन से बैठा हूं, लेकिन न तो शीतल आई और न छाया...