22 Apr 2024

डॉक्टर ने पूछा- चश्मा किसके लिए बनवाना है? चिंटू का जवाब जानकर हंस पड़ेंगे आप

लड़का - आई लव यू डियर. लड़की - तुझे मेरी चप्पल का साइज तो पता है ना? लड़का - अरे यार...तुमने तो पहले से ही गिफ्ट मांगने शुरू कर दिए, भागो जाओ मैं नहीं दे रहा...

डॉक्टर चिंटू से- चश्मा किसके लिए बनवाना है? चिंटू- जी, मास्टर जी के लिए. डॉक्टर- पर ऐसा क्यों? चिंटू- क्योंकि मास्टर जी को मैं हमेशा गधा ही नजर आता हूं...

पूजा के समय पत्नी ने पति से पूछा  पत्नी- सुनो जी, आपको आरती याद है ना? पति- हां हां, वो दुबली-पतली सी, वही ना? फिर घर  में भगवान की पूजा बाद में पति की पूजा पहले जमकर की गई...

भिखारी – ऐ भाई एक रुपया देदे, तीन दिन से भूखा हूं. राहगीर – तीन दिन से भूखा है तो एक रुपए का क्या करेगा..? भिखारी – वजन तोलूंगा कितना घटा है...

केमिस्ट- अगर इस दवाई से आराम ना मिले, तो डॉक्टर का पर्चा फिर से लाना.. मरीज- ऐसा क्यों...? केमिस्ट- मैं फिर से डॉक्टर की लिखी दवाई पढ़ने की कोशिश करूंगा...

साली- जीजा जी आप क्या करते हैं? जीजा- मैं तो पायलट हूं. साली- अच्छा जीजा जी, कौन सी एयरलाइन्स में पायलट हैं आप? जीजा- अरे मैं वो घर की शादियों में ड्रोन उड़ाता हूं...