26 Apr 2024

जब घर लूटने आए डाकू भूल गए बंदूक लाना, पढ़ें मजेदार जोक्स

चिंटू- अगर कोई गलती हो जाए तो पता है क्या करना चाहिए? पिंटू- क्या? चिंटू- शांति से बैठकर सोचना चाहिए कि नाम किसका लगाना है...

एक लड़का बस में खड़ा था ब्रेक लगा तो एक लड़की पर जा गिरा. लड़की- बद्तमीज, क्या कर रहे हो? पिंटू- MBA और आप?

मोनू- बचपन से ही शौक था अच्छा इंसान बनने का. सोनू- फिर क्या हुआ, बन गए? मोनू- अरे कहां, बचपन खत्म, शौक खत्म...

डाकू - हम घर लूटने आए हैं, मगर बंदूक घर पर भूल आए हैं. बंटू - कोई बात नहीं, आपलोग शरीफ आदमी लगते हो, आज घर लूट लो कल आकर बंदूक जरूर दिखा जाना...

पत्नी ने पति को एक जोर का तमाचा मार दिया. पति तिलमिला उठा और पूछा- मैंने क्या गलती की? पत्नी- तुम कोई गलती करो, उसके लिए मैं इंतजार थोड़े ही करती रहूंगी...

सुरेश- कल मेरे घर लुटेरे घुस आए... नरेश- फिर क्या हुआ ? सुरेश- वो चिल्ला चिल्ला कर पूछ रहे थे कि सोना कहां है ,सोना कहां है? मैंने कह दिया किसी भी कमरे में सो जाओ...