जेबरा क्यों है दुनिया का सबसे पुराना जानवर? वजह जानकर जोर से हंसेंगे आप
टीचर राजू से - बताओ संसार का सबसे पुराना जीव कौन सा है...? राजू- जेबरा टीचर- वो कैसे? राजू- वो ब्लैक एंड व्हाइट है ना.
चाचा- बेटा क्या करते हो? भतीजा- नारी सम्मान सेवा पर काम कर रहा हूं. चाचा - सोशल वर्कर हो? भतीजा- नहीं चाचा जी, फेसबुक पर सब लड़कियों की फोटो लाइक करता हूं.
एक दर्जी बस में चढ़ा तो उसके पास फोन आया फोन उठाते ही बोला- तू हाथ काटकर रख, गला मैं आकर काटूंगा, इतना सुनकर पूरी बस खाली हो गई!
टीचर- 15 फलों के नाम बताओ सोनू- आम, केला, अमरूद टीचर- शाबाश, 12 और फलों के नाम बताओ सोनू- एक दर्जन केले.
लड़की- मैं तुम्हारे लिए सब कुछ छोड़ दूंगी. लड़का- मां-बाप? लड़की- हां लड़का- इंस्टाग्राम लड़की- मुंह संभालकर बात कर.
टीचर- सेमेस्टर सिस्टम से क्या फायदा है, बताओ? स्टूडेंट- फायदा तो पता नहीं, पर बेइज्जती साल में दो बार हो जाती है.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.