10 May 2024

बच्चे ने 'BMW' की बताई ऐसी फुल फॉर्म, आपकी भी हंसी नहीं होगी कंट्रोल

मिंकी- कल तुम किटी पार्टी में क्यों नहीं आईं? चिंकी- यार कल मेरी BMW नहीं आई थी. मिंकी- BMW? वाह, तेरे पास इतनी महंगी गाड़ी है. चिंकी- नहीं रे...Bartan Majne Wali (बर्तन मांझने वाली).

डॉक्टर-  तुम्हारी एक किडनी फेल हो गई है.
मंटू- पहले तो बहुत रोया, फिर आंसू पोंछकर बोला साहब ये भी बता दीजिए कि कितने नंबर से फेल हुई है...? 

टीटीई ने रमेश को प्लेटफॉर्म पर पकड़ लिया, 
टीटीई- टिकट दिखा, 
रमेश- अरे मैं ट्रेन में आया ही नहीं, 
टीटीई- क्या सबूत है? 
रमेश- सबूत यही है कि मेरे पास टिकट नहीं है.

सास- दामाद आप काम क्या करते हैं?
दामाद- मैं पायलट हूं.
सास- अच्छा कौन सी एयरलाइन्स में पायलट हैं?
दामाद- अरे मैं वो घर की शांदियों में ड्रोन उड़ाता हूं
सास हो गई बेहोश!

सोनू की 2 करोड़ की लॉटरी निकली 
लॉटरीवाला- आपको टैक्स काटकर 1.50 करोड़ मिलेंगे, 
सोनू - ये गलत बात है, मुझे पूरे 2 करोड़ दो, नहीं तो मेरे टिकट के 100 रुपये वापस करो

पिता- बेटा आज तक तूने कोई ऐसा काम किया है, जिससे मेरा सिर ऊंचा हो?
बेटा- जी हां पापा एक बार आपके सर के नीचे तकिया रखा था. 
पिता जवाब सुनकर हो गए हैरान! 

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.