06 December 2023

पत्नी ने पति को मारा जोर का थप्पड़, वजह सुनकर खूब हंसेंगे आप

 चंपू- सोचा था, दो पैग मार के 10 बजे तक घर पहुंच जाऊंगा. गप्पू- हां तो क्या हुआ? चंपू- ये पैग और टाइम कब आपस में बदल गए, पता ही नहीं चला यार!

मिंटू-शराब पीकर गाड़ी चला रहा था, अचानक गाड़ी एक खम्बे से टकरा गई पुलिस- बाहर निकल मिंटू- माफ़ कर दो दरोगा जी पुलिस- दारू पीकर गाड़ी चलाता है, मुंह खोल मिंटू- अरे नहीं साब, पहले से खूब पी रखी है और कितना पिलाओगे.

पत्नी ने अचानक पति को जोर का चाटा मारा!
पति बेचारा तिलमिला उठा.. 
पति- मारा क्यों…?
पत्नी- जी मच्छर था…
और मेरे जीते जी कोई और आपका खून चूसे ये मुझे बर्दाश्त नहीं.

पत्नी - मैं तुम्हें कितनी अच्छी लगती हूं?
पति - बहुत ज्यादा.
पत्नी - फिर भी बताओ कितनी?
पति - इतनी कि मन करता है तुम्हारे जैसी एक और ले आऊं.

मोहन समोसे को खोलकर अंदर का मसाला ही खा रहा था.
टीटू- अरे! तू पूरा समोसा क्यों नहीं खा रहा?
मोहन- अरे मैं बीमार हूं ना...
डॉक्टर ने कहा है बाहर का नहीं खाना!

डाकू - हम घर लूटने आए हैं, मगर बंदूक घर पर भूल आए हैं
मिंकू- कोई बात नहीं, आप लोग शरीफ आदमी लगते हो,
आज घर लूट लो कल आकर बंदूक जरूर दिखा जाना.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.