पत्नी ने पूछा कितना प्यार करते हो? पति से मिला ये झन्नाटेदार जवाब
मां- देखो बेटा शरारती लड़कों से दूर रहा करो.
लड़का- मां, मैं इसी वजह से तो स्कूल नहीं जाता.
सुनते ही मां के उड़ गए होश...
डॉक्टर- कैसे हो? शराब पीना बंद किया या नहीं?
मरीज- जी डॉक्टर साहब, बिल्कुल छोड़ दिया है, बस कोई ज्यादा रिक्वेस्ट करता है तो पी लेता हूं.
डॉक्टर- बहुत बढ़िया, और यह तुम्हारे साथ कौन भाई साहब हैं?
मरीज- जी इनको रिक्वेस्ट करने के लिए रखा हुआ है...
टीचर- क्लास में लड़ाई क्यों नहीं करनी चाहिए?छात्र- क्योंकि पता नहीं कब एग्जाम में किसके पीछे बैठना पड़ जाए.ये सुनते ही टीचर की बोलती हो गई बंद...
राजू- मैंने एक चीज बनाई है जिससे तू दीवार के आर-पार देख सकते हैं.छोटू – वाह, ऐसी क्या चीज बनाई है?राजू – छेद .छोटू – आज तक हंसने में लगा है…
पति-पत्नी के बीच लड़ाई हुई.पत्नी बाजार जाकर जहर लाई और खा लिया.लेकिन वो मरी नहीं बल्कि बीमार पड़ गई.पति गुस्से से बोला - 100 बार कहा है कि चीजें देख कर खरीदा करो,अब पैसे भी गए और काम भी नहीं हुआ...
पत्नी- तुम मुझे कितना प्यार करते हो?
पति- 72 फीसदी मेरी जान.
पत्नी- 100 फीसदी क्यों नहीं करते हो?
पति- पगली... लग्जरी चीजों पर 28 फीसदी जीएसटी भी तो लगता है ना...
पति- मैच वाला चैनल लगाओ.
पत्नी- नहीं लगाउंगी.
पति- देख लूंगा.
पत्नी- क्या देख लोगे?
पति- यही चैनल जो तुम देख रही हो...