By Aajtak.in
15 Sep 2023
Jokes In Hindi
हर काम में बीच में आ जाती थी पत्नी,
चिंटू ने पिंटू को दी मजेदार सलाह
बबलू- अरे यार, मैं जो भी काम शुरू करता हूं मेरी पत्नी हर बार बीच में आ जाती है.
चकलू- तू ट्रक चला कर देख, शायद किस्मत साथ दे दे.
मच्छरों ने आपको काटा यह उसका जुनून था,
आपका वहां खुजाया यह आपका सुकून था,
चाह कर भी आप उसे मार नहीं पाए,
क्योंकि उसका रगो में आपका ही खून था.
मोटू- पापा, मुझे बाजा दिला दो. पापा- नहीं तुम सबको तंग करोगे.
मोटू- नहीं करूंगा पापा, जब सब सो जाएंगे तभी बजाऊंगा.
चंटू- कल रात मुझे एक आदमी ने चाकू दिखाकर लूट लिया.
मंटू- लेकिन तेरे पास तो पिस्तौल होती है ना. चंटू- उसे मैंने छुपा लिया था, वरना वह उसे भी लूट लेता.
टीटू शीटू से- अगर एक शेर तेरी बीवी और सास पर एक साथ अटैक कर दे, तो तू किसे बचाएगा?
शीटू- बेशक शेर को, बहुत कम बचे हैं.
ये भी देखें
शख्स की बात सुन पूरी बस हुई खाली... वजह जान ठहाके लगाएंगे आप!
पत्नी- अगर मुझे किसी दिन भूत पकड़ ले तो क्या करोगे... पति ने दिया ये सॉलिड जवाब!
गोलू ने ऐसी शायरी सुनाई कि मास्टरजी हुए बेहोश... पढ़िए वायरल Jokes!
जब पत्नी ने मांगी पति से मदद...तो मिला ये मजेदार जवाब, पढ़िए मजेदार जोक्स