15 May 2024

जब छत से नीचे गिरा शराबी, फिर जो हुआ उसे जान खूब हंसेंगे आप

एक शराबी छत से नीचे गिर गया
सब लोग आए और पूछने लगे.. क्या हुआ?
शराबी-पता नहीं भाई...मैं भी जस्ट अभी नीचे आया हूं.

चोर ने एक आदमी को बाजार में घेर लिया
आदमी-मुझे घर जाने दो
चोर-तेरी जेब में जितना भी पैसा है सब निकाल के दे दे
आदमी-भाईसाहब जेब तो खाली है कहो तो Paytm कर दूं.

डॉक्टर- आपके तीन दांत कैसे टूट गए?
मरीज - जी पत्नी ने बहुत सख्त रोटी बनाई थी
डॉक्टर- तो खाने के लिए मना कर देते
मरीज- जी वही किया था.

टीचर (स्टूडेंट से)- सेमेस्टर सिस्टम से क्या फायदा है, बताओ?
स्टूडेंट- फायदा तो पता नहीं, पर बेइज्जती साल में दो बार हो जाती है.

बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड साथ में खाना खा रहे थे...
बॉयफ्रेंड- सुनो जरा...
गर्लफ्रेंड- चुप रहो, खाते टाइम बात नहीं करते हैं.
बॉयफ्रेंड- ठीक है. 
गर्लफ्रेंड (खाने के बाद)- अब बोलो.
बॉयफ्रेंड: तुम्हारी प्लेट में कॉकरोच था, अब और बनो मैडम.

कर्मचारी- सर कुछ दिनों की छुट्टी चाहिए.
बॉस- छुट्टी एक शर्त पर मिलेगी. ये बताओ कि 'कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?'
कर्मचारी- सर हो सकता है बाहुबली ने कटप्पा को छुट्टी नहीं दी हो.
बॉस- कितने दिन की छुट्टी चाहिये?

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.