बाल झड़ने पर खुश क्यों हुआ पति, वजह जानकर कंट्रोल नहीं होगी आपकी हंसी
पति - सुनो, अगर आपके बाल इसी रफ्तार से झड़ते रहे तो मैं तुम्हें तलाक दे दूंगा. पत्नी - हे भगवान, मैं पागल इनको बचाने की कोशिश कर रही थी.
डॉक्टर - आपका लड़का पागल कैसे हो गया? पिता- वो पहले जनरल बोगी में सफर करता था. डॉक्टर - तो? पिता- लोग बोलते थे थोड़ा खिसको-थोड़ा खिसको, तभी खिसक गया.
टीटू- यार आज बहुत दुखी हूं, दोस्त- टेंशन में क्यों हो? टीटू यार एक दोस्त को प्लास्टिक सर्जरी के लिए 2 लाख रुपये उधार दिए थे. अब उसे पहचान नहीं पा रहा हूं.
पत्नी- शादी से पहले तुम मुझे होटल, सिनेमा और न जाने कहां-कहां घुमाते थे... शादी हुई तो घर के बाहर भी नहीं ले जाते... पति- कभी चुनाव के बाद प्रचार देखा है.
चंटू दारू पीकर कार चला रहा था.
पुलिस- निकल बाहर
चंटू- सॉरी सर
पुलिस- दारू पीकर गाड़ी चलाता है, मुंह खोल
चंटू- अरे नहीं साहब पहले से खूब पी रखी है और कितना पिलाओगे!
मुझे भी देखने दो, किसका एक्सीडेंट हुआ है? मोनू ने भीड़ को हटाते हुए बोला. जब कोई हटा नहीं, तो वह चिल्लाता हुआ बोला- जिसका एक्सीडेंट हुआ है, मैं उसका बेटा हूं... रास्ता मिल गया और मोनू ने देखा तो एक बंदर मरा पड़ा था.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.