16 April 2025

दो शादियों करना चाहता था शख्स... चुटकुला पढ़कर हंस पड़ेंगे आप

मिंटू- पापा क्या मैं भगवान की तरह दिखता हूं? पापा- नहीं , ऐसा क्यों पूछ रहे हो? मिंटू- क्योंकि पापा मैं कहीं भी जाता हूं, तो सब यही कहते हैं, हे भगवान फिर आ गया. 

 सोचा था 2 शादियां करुंगा, 1 पीटेगी तो दूसरी बचायेगी. रात को सपना देखा एक ने पकड़ रखा था, दूसरी पीट रही थी.

आपके घर को दिन दहाड़े लूटा जाए तो, भी पड़ोसी को पता नहीं चलता. रात में गर्लफ्रेंड घर आ जाए तो, आधे गांव में खबर फैल जाएगी.

बेटे को जेल हो जाने पर मां अपने बेटे से जेल में मिलने आती है. मां - बेटा, जेल में अपना ध्यान रखना. लड़का - चिन्ता मत करो मां. यहां दिन में तीन बार मेरी उपस्थिति जांची जायेगी. मेरे खोने का कोई भय नहीं.

लड़की का एक्सीडेंट हो गया. डॉक्टर- आपके पैर खराब हो गए हैं, इनको काटना पड़ेगा. लड़की- ओह! नो अब मैं क्या करुंगी? डॉक्टर- धीरज रखिए. ईश्वर सब ठीक करेगा. लड़की- उसकी टेंशन नहीं है. मैंने कल ही नया सैंडल खरीदा था, और उस दुकान पर लिखा था- 'बिका माल वापस नहीं होगा'.

ऐसी वाणी बोलिए, जम कर झगड़ा होए. लेकिन उससे ना बोलिए, जो आपसे तगड़ा होए.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.