पिटूं ने स्कूल ना जाने का बताया ऐसा कारण, सुनकर आ जाएगी हंसी
बबलू- तू स्कूल क्यों नही जाता?पिंटू- कई बार गया अंकल वो वापस भगा देते हैं.बबलू -क्यों ?पिंटू- कहते है भाग तेरा क्या काम लड़कियों के स्कूल में.
मुंह दिखाई पर पति ने पत्नी को गुलाब का फूल भेट दिया.
पत्नी- कुछ सोने की चीज दो !!
पति- ले तकिया ले और सो जा !!!
पत्नी- शादी के पहले तुम बहुत मंदिर जाते थे, अब क्या हो गया?
पति- फिर तुमसे शादी हो गई और मेरा भगवान पर से भरोसा ही उठ गया.
मोनू- ओए तेरा सिर कैसे फट गया?
सोनू- चप्पल से पत्थर तोड़ रहा था.
मोनू- लेकिन उसमें सिर कहां से आया?
सोनू- बगल से गुजरते हुए एक आदमी ने कहा कभी खोपड़ी का इस्तेमाल भी कर लिया करो.
पत्नी- उठो सुबह हो गई.
पति- आंख नहीं खुल रही है ऐसा कुछ बोलो कि नींद गायब हो जाए.
पत्नी- रात में जिस जानू से चैट कर रहे थे, वो मेरी दूसरी ID है.
अब बेचारे पति को 3 दिन से नींद नहीं आ रही है!
भिखारी- कुछ खाने को दे दे बेटा मैं बहुत लाचार हूं.
आदमी- देखने में तो हट्टे-कट्टे हो फिर लाचार किससे हो?
भिखारी- अपनी आदत से.
लड़की- मैं अपने पापा की परी हूंलड़का- मैं भी अपने पापा का पारा हूं.लड़की- पारा..ये क्या है?लड़का- मुझे देखते ही उनका पारा चढ़ जाता है.