सबसे नशीला पदार्थ कौन सा होता है? छात्र का जवाब सुनकर हो जाएंगे लोटपोट
टीचर- बताओ सबसे नशीला पदार्थ कौन-सा होता है? छात्र- किताब है सर, खोलते ही नींद आ जाती है.
मास्टर जी एक होटल में खाली कटोरी में रोटी डूबोकर खा रहे थे, वेटर ने पूछा- मास्टर जी खाली कटोरी में कैसे खा रहे हैं? मास्टर जी- हम गणित के टीचर हैं, खाली कटोरी में दाल हमने मान ली है.
घर जमाई- आज से मैं रोटी नहीं चावल खाऊंगा. सास- ऐसा क्यों? घर जमाई- मोहल्ले वालों के ताने सुनकर थक गया हूं. रोज कहते हैं कि मैं ससुराल वालों की रोटी तोड़ता हूं. इसीलिए आज से मैं चावल खाऊंगा.
बच्चा- मम्मी क्या मैं भगवान की तरह दिखता हूं?
मम्मी- नहीं, पर तुम ऐसा क्यों पूछ रहे हो बेटा?
बच्चा- क्योंकि मम्मी मैं कहीं भी जाता हूं, तो
सब यही कहते हैं 'हे भगवान फिर आ गया.
डॉक्टर मरीज से- अगर तुम मेरी दवा से ठीक हो गए तो मुझे क्या इनाम दोगे? मरीज- साहब मैं तो बहुत गरीब आदमी हूं कब्र खोदता हूं. आपकी फ्री में खोद दूंगा.
मेहमान- और बताओ बेटा आगे का क्या प्लान है. चिंटू- बस आपके जाते ही बिस्कुट खाऊंगा. वैसे भी नमकीन और मेवा तो आपने छोड़ी नहीं है.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.