ससुराल में दामाद की इज्जत क्यों होती है? वजह जान आपकी भी छूट जाएगी हंसी
साली जीजा से- ससुराल में दामाद का इतना सम्मान क्यों होता है? जीजा- क्योंकि वे जानते हैं कि यही वो महान आदमी है जिसने हमारे घर का तूफान संभाला है.
एक लड़की रोज अलग-अलग लड़कों के साथ बैठती थी, लड़के ने सवाल किया- तुम ऐसा क्यों करती हो? लड़की ने कहा- देख लो, लड़के बदल जाते हैं पर लड़कियां नहीं.
प्रेमिका ने प्रेमी से कहा- शादी के लिए मेरी मां से मिल लो. प्रेमी बोला- नहीं डियर! अब तुम्हारे सिवाए कोई दूसरी मेरे मन को नहीं भाती.
देवर- आप बहुत सुंदर हो भाभीजी, एकदम रानी जैसी हो.
भाभी- अरे, सच में?
देवर- जी
भाभी- और बताओ क्या कर रहे हो अभी?
देवर- मजाक!
राजू- कल सर्कस देखने चलेंगे. वीरू- मैं अपनी बीवी को भी लाऊंगा राजू- अगर तेरी बीवी शेर के पिंजरे में गिर गयी तो किसे बचाएगा. वीरू- मैं तो शेर को बचाऊंगा, आखिर दुनिया में शेर बचे ही कितने हैं.
शिक्षक- इतने दिनों से स्कूल क्यों नहीं आए? छात्र- बर्ड फ्लू हो गया था सर. शिक्षक- पर ये तो पक्षियों को होता है. छात्र- जी...आप हमें रोज मुर्गा जो बना देते हैं.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.