31 July 2025

सेल्समेन ने पूछा- सर कॉकरोच के लिए पाउडर लेंगे क्या? मिला सॉलिड जवाब

सेल्समेन- सर कॉकरोच के लिए पाउडर लेंगे क्या? मिकू- नहीं हम कॉकरोच को इतना लाड प्यार नहीं करते. आज पाउडर लगा देंगे, तो कल परफ्यूम मांगेगा. सेल्समेन बेहोश...!

टीचर- राहुल बताओ...अकबर ने कब तक शासन किया था ? राहुल- मैडम जी....पेज नंबर 14 से लेकर पेज नंबर 22 तक...!!!

कौन बनेगा करोड़पति' में मुझसे 5 करोड़ का सवाल पूछा गया, आपकी नज़र में दुनिया की सबसे खतरनाक महिला कौन है? कसम से मैंने 5 करोड़ को ठोकर मार दी पर  नाम नहीं बताया क्यों कि शाम को घर भी जाना था!

शंटू- मैं 18 साल का हूं और तुम ? लड़की- मैं भी 18 साल की हूं... शंटू- फिर चलो ना, इसमें शरमाना क्या..देरी किस बात की लड़की- कहां ? शंटू- अरे. वोट देने और कहां...!!!

डॉ-क्या हाल है? मरीज-खराब है. डॉ-दवाई खाली थी क्या? मरीज़-नहीं, शीशी तो भरी हुई थी.  डॉ- मेरा मतलब दवाई लेली थी? मरीज़-आप ने दी तो मैंने लेली. डॉ-दवाई पीली थी? मरीज़-नहीं दवाई तो लाल थी.  डॉ-गधे दवाई को पीलिया था? मरीज-नहीं जी पीलिया तो मुझे था. डॉ बेहोश..!

पति-पत्नी रेलवे स्टेशन पर खड़े ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. तभी एक गाड़ी आई जिस पर लिखा था- बॉम्बे मेल पति भाग कर गाड़ी में चढ़ गया. बीवी से बोला- जब बॉम्बे फीमेल आये तो तू भी चढ़ जाना !!!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.