संजू ने कहा कुछ ऐसा, होने वाले ससुर ने कर दी पिटाई, आप भी लें मजे!
लड़की का पिता- मैं नहीं चाहता कि मेरी बेटी अपनी पूरी जिंदगी एक मूर्ख इंसान के साथ गुज़ारे… संजू- बस अंकल, इसीलिए तो मैं उसे यहां से ले जाने आया हूँ. दे जूते...दे चप्पल...
मोनू बहुत दुखी था. किसी ने पूछा क्यों टेंशन में हो... मोनू- यार एक दोस्त को प्लास्टिक सर्जरी के लिए 2 लाख रुपए उधार दिए थे. अब उसे पहचान ही नहीं पा रहा हूं...
मैंने गर्लफ्रेंड की जासूसी करने के लिए, एक दोस्त को उसका नंबर दिया था. आज उन दोनों की शादी का कार्ड आया है, भलाई का तो जमाना ही नहीं रहा.
छात्र से शिक्षक ने पूछा, एक साल में कितनी रात्रि होती है?
छात्र-10 रात्रि
शिक्षक-10 कैसे बताओ ?
छात्र- 9 नवरात्रि ओर 1 शिवरात्रि
टीचर कोमा में.
एक शराबी कटप्पा से मिला और पूछा-
कटप्पा, पगले, तुमने बाहुबली को आखिर क्यों मारा ?
सारा देश परेशान है?
कटप्पा का जवाब- यांज नल्ला, जेडीजेडीज मंजकसक केकेएस ओएम्हले कलालके ओएआईक यश कीर्ति ओएचकेएम
शराबी-अच्छा, ये बात थी.
सुरेश- क्या हुआ भाई आज कल दुखी रहता है? रमेश (बहुत दुख के साथ)- भाई मैं मांग भरने की सज़ा कुछ इस कदर पा रहा हूं, कि मांग पूरी करते-करते, मांग के खा रहा हूं.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.