जब सास ने पूछा- दामाद जी घर कब वापस जा रहे हो? जवाब सुनकर कंट्रोल नहीं होगी हंसी
सास- दामाद से अगले जन्म में आप क्या बनोगे? दामाद सासू मां मैं अगले जन्म में छिपकली बनूंगा सास- छिपकली क्यों? दामाद- क्योंकि आपकी बेटी छिपकली से बहुत डरती है....
शादी की पहली रात दामाद ने अपनी सास को फोन लगाया दामाद- सासू मां, आपकी बेटी में तो हजारों कमियां हैं सास- हां बेटा, इसी वजह से तो उसे कोई अच्छा लड़का नहीं मिल रहा था....
सास- दामाद जी कब वापस जा रहे हो?
दामाद- क्यों?
सास- बहुत दिन हो गये
दामाद- आपकी बेटी तो दस दस महीने मेरे यहां रहती है
सास- दामाद जी वो तो आपके वहां ब्याही गई है न
दामाद- और मैं क्या यहां अपहरण करके लाया गया हूं...
एक आदमी अपनी ससुराल गया
सास ने सात दिन तक उसे पालक का साग खिलाया
फिर आठवें दिन पूछा- दामाद जी क्या खाओगे?
दामाद- आप बस खेत दिखा दो, मैं खुद चर आऊंगा...
पत्नी- मैं अपने पुराने कपड़े दान कर दूं क्या? पति- नहीं फेंक दे, क्या दान करना.. पत्नी- नहीं जी, दुनिया में बहुत सी गरीब और भूखी प्यासी औरतें हैं, किसी के काम आ जाएंगे.. पति- तेरे साइज के कपड़े जिसे आ जाएंगे वह क्या भूखी प्यासी होगी
मंटू शराब पीकर गाड़ी चला रहा था, अचानक गाड़ी एक खंबे से टकरा गई पुलिस- बाहर निकल बे मंटू- माफ कर दो साहब पुलिस- दारू पीकर गाड़ी चलाएगा. मंटू- अरे नहीं साब, पहले से पी रखी है और कितना पिलाओगे
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.