21 May 2024

लड़की की बात सुनकर सास हो गई बेहोश, पढ़िए वायरल जोक्स

दारू की वजह से बर्बाद शराबी ने कसम ली…… और घर से दारू की खाली बोतले फेंकने लगा पहली बोतल फेंकते हुए बोला- तेरी वजह से मेरी नौकरी गई दूसरी बोतल फेंकते हुए बोला- तेरी वजह से मेरा घर बिका तीसरी बोतल फेंकते हुए बोला- तेरी वजह से मेरी बीवी चली गई चौथी उठाई तो वो भरी हुई निकली तो बोला- तू साइड में हो जा पगली...तू तो बेकसूर है

शहर की लड़की की शादी गांव में हो गई. लड़की की सास ने उसे भैंस को घास डालने को बोला. भैंस के मुंह मे झाग देखकर लड़की वापस आ गई. सास बोली- क्या हुआ बहू? लड़की बोली-भैंस अभी कोलगेट कर रही है मां जी. सास बेहोश...

ग्रेज सिपाही से- इस आदमी का कान काट दो चोर- नहीं मेरा कान मत काटो, नहीं तो मैं अंधा हो जाऊंगा अंग्रेज- बेवकूफ कोई कान काटने से अंधा होता है? चोर- अरे बेवकूफ कान काट देगा तो चश्मा क्या तेरे बाप के कान पर लगाऊंगा

एक बुजुर्ग व्यक्ति – बेटा कैसे हो बच्चा – ठीक हूं… बुजुर्ग – पढ़ाई कैसी चल रही है? बच्चा – बिलकुल आपकी जिंदगी की तरह.! बुजुर्ग – मतलब? बच्चा – भगवान भरोसे.!!

मोन्टू- तुम्हारी आंख क्यों सूजी हुई है? बन्टू- कल मैं अपनी पत्नी के जन्मदिन पर केक लेकर गया था मोन्टू- लेकिन इसका आंख सूजने से क्या संबंध है? बन्टू- मेरी पत्नी का नाम तपस्या है लेकिन cake वाले बेवकूफ दुकानदार ने लिख दिया “Happy Birthday समस्या”

एक दस साल का बच्चा बहुत ध्यान से एक किताब पढ़ रहा था जिसका टाइटल था, ‘बच्चों का पालन-पोषण कैसे करें? मां – तुम इस किताब को क्यों पढ़ रहे हो? बच्चा – मैं ये देखना चाहता हूं कि मेरा पालन-पोषण ठीक से हो रहा है या नहीं…

टीचर – इस मुहावरे को वाक्य में प्रयोग करके बताओ – “मुंह में पानी आना “…. छात्र- जैसे ही मैंने नल की टोंटी से मुंह लगाकर नल चालू किया “मेरे मुंह में पानी आ गया… “. टीचर – गेट आउट