जब घर में घुसे लुटेरे, हुआ कुछ ऐसा जानकर छूट जाएगी हंसी
सुरेश- कल मेरे घर लुटेरे घुस आए...
नरेश- फिर क्या हुआ ?
सुरेश- वो चिल्ला चिल्ला कर पूछ रहे थे कि सोना कहां है ,सोना कहां है?
मैंने कह दिया किसी भी कमरे में सो जाओ...
टीचर- वर्षा से सबसे ज्यादा लाभ किसे है?
छात्र- हमें.
टीचर- कैसे?
छात्र- उस दिन विद्यालय का अवकाश हो जाता है.
टीचर- राहुल बताओ...अकबर ने कब तक शासन किया था?
राहुल- मैडम जी....पेज नंबर 14 से लेकर पेज नंबर 22 तक.
पिता- बेटी तुम पहले मुझे पापा कहती थी.
और अब डैड कहती हो ऐसा क्यों?
बेटी- ओह डैड, आप भी न..
पापा कहने से लिपस्टिक खराब हो जाती है.
पिता बेहोश.
टीचर- हमारे शरीर का 70% हिस्सा पानी है.
विद्यार्थी- तो फिर हमें इतनी प्यास क्यों लगती है ?