चिंटू और पिंटू की बातें सुनकर नहीं रुकेगी हंसी, पढ़िए मजेदार जोक्स
लड़का: मैं उस लड़की से शादी करुंगा,
जो मेहनती हो,
सादगी से रहती हो,
घर को संवारकर रखती हो,
आज्ञाकारी हो
प्रेमिका: मेरे घर आ जाना,
ये सारे गुण मेरी नौकरानी में है...
एक भिखारी को 100 का नोट मिला.वो फाइव स्टार होटल में गया और भरपेट खाना खाया.1500 रुपये का बिल आया, उसने मैनेजर से कहा, पैसे तो नहीं हैं.मैनेजर ने पुलिस के हवाले कर दियाभिखारी ने पुलिस को 100 का नोट दिया, और छूट गया...
चिंटू पड़ोसी से- मैं आपकी बेटी से शादी करना चाहता हूं.
पड़ोसी- कितना कमा लेते हो?
चिंटू- 20 हजार रुपये प्रति माह.
पड़ोसी- मैं अपनी बेटी को 15 हजार रुपये प्रति माह पॉकेट मनी देता हूं.
चिंटू- मैं भी तो उसी को जोड़कर ही तो बता रहा हूं...
डॉक्टर- तुम रोज सुबह क्लिनिक के बाहर खड़े होकर औरतों को क्यों घूरते हो...?
गप्पू- जी आपने ही तो लिखा है, 'औरतों को देखने का समय सुबह 9 बजे से 11 बजे तक!'
बहू अपनी सास के पास जाती है और कहती है.
बहू- मां जी कल रात मेरा उनसे झगड़ा हो गया.
सास- कोई बात नहीं, ये तो हर पति-पत्नी में होता रहता है.
बहू- वो तो मुझे भी पता है, पर ये बताइये अब लाश का क्या करना है...
बैंक लूटने के बाद...
डाकू- तुमने मुझे देखा
कलर्क- हां
डाकू ने कलर्क को गोली मारकर एक आदमी से पूछा- तुमने कुछ देखा...
आदमी- नहीं, पर मेरी पत्नी ने देखा है, साथ में कह रही है पुलिस को भी बताएगी...
चिंटू और पिंटू दोनों भाई एक ही क्लास में पढ़ते थे...
टीचर- तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा?
पिंटू- मैडम फिर आप कहोगे नकल मारी है, इसीलिए...