16 August 2024

जब कुली को समझ नहीं आई हिंदी... चुटकुला पढ़कर लोटपोट हो जाएंगे आप

अंग्रेज़ी के Side Effect...
रेलवे स्टेशन पर एक यात्री ने कुली से पूछा - भाई साहब, पूछताछ कार्यालय कहाँ है?
कुली ने जवाब दिया - भाई, मुझे नहीं पता, आगे जाकर left side में Enquiry Office है, वहां पता करो.

श्याम- पापा मुझे डी जे खरीदकर दो. पापा- नहीं दूंगा, तू लोगों को तंग करेगा. श्याम- नहीं पापा, मैं किसी को तंग नहीं करूंगा. जब सब सो जाएंगे, तब मैं बजाऊंगा.

डॉक्टर साहब, आपने जो वज़न कम करने की दवा दी थी, उससे मुंह में छाले हो गए हैं...
डॉक्टर - तभी तो वज़न कम होगा मैडम...

न्यू जनरेशन के हाथ से मोबाइल छीनना मतलब... . . . . आई सी यू के मरीज़ के मुंह से ऑक्सीजन मास्क उतारने के बराबर है...

पत्नी (पति से) : चलो, मैं छुपती हूं, तुम मुझे ढूंढ़ना.
अगर ढूंढ़ लिया तो हम शॉपिंग चलेंगे.
पति (पत्नी से) : अगर नहीं ढूंढ़ा तो?
पत्नी : ऐसा मत कहो जानू, मैं दरवाजे के पीछे ही छिपूंगी.

मोनू: मम्मी मैं टीवी देखते-देखते होमवर्क कर लूं?
मां: हां बेटा देख ले, बस टीवी चालू मत करना..

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.