पुलिसवाले बोले- दरवाजा खोलो... बात करनी है, चिंटू ने दिया ये मजेदार जवाब
पुलिस- हम पुलिस वाले हैं दरवाजा खोलो चिंटू- क्यों? पुलिस-हमें कुछ बात करनी है चिंटू-तुम लोग कितने हो? पुलिस-हम तीन हैं. चिंटू-तो आपस में बात कर लो, मेरे पास टाइम नहीं है.
डॉक्टर-मोटापे का एक ही इलाज है. पिंटू-क्या डॉक्टर? डॉक्टर- तुम रोज एक रोटी खाओ. पिंटू-ये एक रोटी खाने के बाद खानी है या खाने से पहले? डॉक्टर साहब बेहोश…
टीचर- मेरे पापा काम पर गए हैं-इसका Future Tense बताओ?
गप्पू- वो कल भी जाएंगे किसी के बाप में हिम्मत हो तो रोक कर दिखाए
जब पत्नी को लगी प्यास तो सोनू ने कही मजेदार बात...
रेलवे स्टेशन पर... सोनू की पत्नीः प्यास लगी है पानी पिला दो..
सोनू- क्यों ना चिकन बिरयानी खिलाऊं?
पत्नीः वाह, मुंह में पानी आ गया...
सोनू: बस इसी पानी से प्यास बुझा ले.
फेकू: यार ये शादी का क्या मतलब होता है? चिंटू: धूमधाम से खुद की सुपारी देना...
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.