शादी के बाद I Love You की जगह क्या कहना चाहिए? जवाब सुन हो जाएंगे लोटपोट
लड़की - मैं तुम्हारे लिए आग पे चल सकती हूं. नदी में कूद सकती हूं. लड़का - लव यू जानू. क्या तुम मुझे अभी मिलने आ सकती हो? लड़की - पागल हो क्या इतनी धूप में.
बेटा (फोन पर) - मां आज हम दो से तीन हो गए. मां - वह बेटा, बधाई हो... लड़का हुआ है या लड़की? बेटा - नहीं मां, आपकी बहू ने दूसरी शादी कर ली.
पहला दोस्त - क्या कर रहे हो भाई? दूसरा दोस्त - खा रहा हूं भाई...! पहला दोस्त - अकेले-अकेले...? दूसरा दोस्त - अबे बीवी से ताने खा रहा हूं, आजा तू भी खा ले.
पति-पत्नी के बीच लड़ाई का मुख्य कारण होता है पंडित... क्योंकि वही फेरों के समय आग में घी डालता था.
पति- मैं दोबारा शादी करूंगा पत्नी- क्यों जी? क्या हुआ पति- क्यूंकि यार शादी वाली फोटो पे लाइक बहुत कम आये हैं पत्नी- बेहोश
शादी के बाद I Love You की जगह मैं खाना बना देता हूं कह दिया करो फायदे में रहोगे
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.