पति ने कहा- मैंने तुम्हारी महाशक्ति का पता लगा लिया है, पढ़ें Viral जोक्स
पति- मुझे लगता है कि मैंने तुम्हारी महाशक्ति का पता लगा लिया है.
पत्नी- सच? वह क्या है?
पति- तुम्हारे पास किसी भी दुकान में पांच मिनट से कम समय में सबसे महंगी वस्तु ढूंढने की अविश्वसनीय क्षमता है.
पत्नी- किसी महान व्यक्ति ने कहा है जिसे अच्छी शक्ल मिलती है उसे अक्ल नहीं मिलती. पति- इसीलिये तो मैंने तुमसे शादी की है...
पत्नी अपने पति से प्यार से पूछती है - मैं सुन्दर हूं ये कौन सा काल है ?
पति - मुस्कुराते हुए कहता है 'भूतकाल'.
पत्नी- देखो जी, तुम्हारा दोस्त जिस लड़की से शादी करना चाहता है वह लड़की अच्छी नहीं है, तुम अपने दोस्त को मना क्यों नहीं करते?
पति ने उत्तर दिया- मैं क्यों रोकूं उसे, क्या उसने मुझे रोका था?
पुलिस- तुम्हारे पास क्या सबूत हैं कि तुम्हारी बीवी पागल हो गई?
पति- यह सब कुछ मैं नहीं जानता ऑफिसर जो मैं कह रहा हूं वह सच है.
आज शाम मैं ऑफिस से घर लौटा तो उसने मुस्कराकर मेरा स्वागत किया, बड़े प्यार से चाय दी,
हालांकि आज पहली तारीख नहीं है.
एक ज्योतिषी ने एक युवक का हाथ देखकर कहा- तुम्हें एक अत्यन्त सुन्दर, बुद्धिमती और धनी आदमी की इकलौती लड़की मिलेगी. युवक-वाह, यह तो बहुत अच्छी बात है, लेकिन एक बात तो बताइये, मेरी पत्नि और तीन बच्चों का क्या होगा?
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.