सुबह एक महिला फल वाले से फल मांग रही थी ये बोलकर- 'मुझे कुछ बर्बाद पति दे दो' एक घंटा लगा यह समझने में कि वह 'नाशपाति' मांग रही थी.
टीचर– मोनू यमुना नदी कहां से निकलती है?
मोनू- जमीन से.
टीचर का चेहरा लाल
बेटा – मुझे शादी नहीं करनी. मुझे सभी औरतों से डर लगता है. पिता- कर ले बेटा. फिर एक ही औरत से डर लगेगा, बाकी सब अच्छी लगेंगी.
गर्मी से परेशान शायर- खून में तेरी गरमी, गरमी में तेरे खून.
ऊपर सूरज, नीचे धरती, बीच में मई और जून.
हे भगवान!
पिता बेटे पर गुस्सा करते हुए–एक काम ढंग से नहीं होता, पुदीना के बदले धनिया ले आए, तुझ जैसे बेवकूफ को तो घर से निकाल देना चाहिए बेटा- पापा चलो इक्कठे ही चलते है. पिता- क्यों? बेटा- मम्मी कह रही थी कि ये मेथी है.
कुछ तो लिखा होगा गर्मी..
वरना इतनी डिग्रियां लेकर कौन घूमता है?
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.