अपने पुराने कपड़े दान करना चाहती थी पत्नी, पति ने कही ये मजेदार बात
पत्नी - मैं अपने पुराने कपड़े दान कर दूं क्या ? पति - नहीं फेंक दो, क्या दान करना.. पत्नी - नहीं जी, दुनिया में बहुत सी गरीब और भूखी प्यासी औरते हैं, किसी के काम आ जाएंगे.. पति - तेरे साइज के कपड़े जिसे आ जाएंगे वह क्या भूखी प्यासी होगी.
पत्नी- सुनते हैं जी, मेरी त्वचा बहुत ऑयली-ऑयली सी हो गई है… बताइए ना, मैं क्या लगाऊं? पति- लो बर्तन मांजने वाला साबुन, ये सब ठीक कर देगा अब पति देव की हुई जमकर कुटाई!
पत्नी ने पति से कहा- कम से कम गोल्ड का छोटा-मोटा ही कुछ दिला दो. पति- यह लो, छोटी गोल्ड फ्लैक..
बेटा- मां जब दिवाली आएगी तो पटाखे इस दुकान से लूंगा.
मां- चांटा मारते हुए कहा- पटाखों की दुकान नहीं, यह लड़कियों का हॉस्टल है.
लड़का- मुझे क्या पता,
एक दिन पापा कह रहे थे कि यहां एक से एक धांसू पटाखे हैं.
गोलू - मां सारे खिलौने बेड के नीचे छिपा दो... गोलू की मां - क्यों? गोलू- क्योंकि मेरा दोस्त डब्बू आ रहा है.. गोलू की मां - डब्बू खिलौने चुरा लेगा क्या? गोलू- नहीं, वह अपने खिलौने पहचान लेगा.
रानू- जब तुम किसी खूबसूरत लड़की को देखती हो, तो क्या करती हो? नेहा- बस देखती रहती हूं और जब थक जाती हूं, तो शीशा पलट कर रख देती हूं.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.