आखिर पत्नी ने कौन सी खास जिम्मेदारी दी पति को... पढ़िए चुटकुले
पत्नी- सुनोजी, तुम्हें 'खास जिम्मेदारी' देकर जा रही हूं. पति-कौन सी जिम्मेदारी? पत्नी- कुकर की 3 सीटी के बाद गैस बंद कर देना. पति बेहोश!
दूल्हा -घूंघट उठाते हुए क्या मैं चेहरा देख लूं…?
दुल्हन-हां, लेकिन देखकर डिलीट कर देना.
टिल्लू-बचपन से ही शौक था अच्छा इंसान बनने का.
गप्पू -फिर क्या हुआ, बन गए…?
टिल्लू -अरे कहां, बचपन खत्म.
शौक खत्म.
बंटी- कल रात सन्नी से मेरी लड़ाई हो गई, पर कुछ सोचकर मैंने उसे छोड़ दिया. रमेश -क्या सोचकर छोड़ दिया बंटी - यही कि वह मुझसे ज्यादा ताकतवर है.
भोलू- मेरी मां ने कभी तंत्र विद्या नहीं सीखी. पता नहीं क्यों- जिस लड़की पर मैं फिदा होता हूं, मां एक नजर में बता देती है कि वो चुड़ैल है...!
टीचर नीचे दिए गए शब्दों के मिनिंग लिखो- श्याम- Air Hostess=हवाई सुंदरी Nurse=दवाई सुंदरी Lady Teacher=पढ़ाई सुंदरी Maid=सफ़ाई सुंदरी Wife—लड़ाई सुंदरी... टीचर बेहोश
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.