किसी महिला को घूर रहा था पति, फिर भी क्यों चुप रही पत्नी? जानें मजेदार वजह
मिंकी- देख तेरे पति की सेक्रेटरी उनको ही देखे जा रही है...
चिंकी- मुझे पता है. पर मैं तो ये देखना चाहती हूं कि मेरा पति कितनी देर तक अपनी तोंद को अंदर कर सकता है.
प्रोफेसर- क्या आप जानते है wife झगड़ालू क्यों होती है ?
छात्र- क्योंकि इसका फुलफॉर्म है Without Information Fighting Everytime
सामने वाले अपार्टमेंट में एक महिला को देख पति हाथ हिला रहा था...
पत्नी- मुस्कराई...
पति- क्या हुआ?
पत्नी- जिस महिला को तुम हाथ हिला रहे थे ,वो हाथ नहीं हिला रही थी बल्कि खिड़की के शीशे साफ कर रही थी...
टीचर- इंसान वो है जो हमेशा दूसरों की मदद करे.
स्टूडेंट- लेकिन एग्जाम के समय ना तो आप खुद इंसान बनती हो और ना ही दूसरों को बनने देती हो.
पिंटू- यार आज सुबह-सुबह एक बिल्ली ने मेरा रास्ता काट दिया...
टिल्लू- अच्छा फिर क्या हुआ?
पिंटू- फिर क्या आगे जाकर उस बिल्ली का एक्सीडेंट हो गया..हमसे पंगा लिया!
टीचर- MATHS का फुल फॉर्म बताओ?
छात्र- मेरी आत्मा तुझे हमेशा सताएगी.
टीचर आज तक सोच रहा है…कि लड़के ने फुल फॉर्म बताया था कि बद्दुआ दी थी.