26 Mar 2024

बच्चे ने अपने पिता को नदी में दे दिया धक्का, वजह जानकर आएगी हंसी

मास्टर- बेटा, अगर सच्चे दिल से भगवान से प्रार्थना की जाए तो वो जरूर सफल होती है.  गप्पू - रहने दो सर, अगर ऐसा होता तो आप मेरे सर नहीं, ससुर होते...

पत्नी- तुमने मेरे साथ धोखा किया है? पति- क्यों जानेमन क्या हुआ? पत्नी- तुमने बताया ही नहीं कि तुम्हारी रानी नाम की पहले से एक पत्नी है. पति- ससुर जी को बताया तो था कि तुझे बिल्कुल रानी की तरह रखूंगा...

पापा ये पानी कहां से आता है? पापा- बेटा नदी से, बेटा- तो फिर मुझे नदी देखनी है. पापा उसे नदी दिखाने ले जाते हैं बच्चा पिता को नदी में धक्का दे देता है, और मां को घर आकर कहता है कि मां जल्दी से नल खोलो, पापा आते होंगे!

कोयल ने कौवे से पूछा- तुमने अभी तक शादी क्यों नहीं की? कौवा बोला- बिना शादी के ही जिंदगी में इतनी कांव-कांव है, शादी कर लूंगा तो पता नहीं क्या होगा?

पति के जन्मदिन पर पत्नी- क्या गिफ्ट दूं? पति- तुम मुझे इज्जत दो, कहना मानों यही काफी है. पत्नी- तुम्हें भी फिर यही देना चाहिए. मैं तो गिफ्ट ही दूंगी...

ट्रेन में एक महिला बार-बार अपने बच्चे से कह रही थी- बेटा हलवा जल्दी खा ले, नहीं तो साथ वाले अंकल को दे दूंगी. अंकल-बहनजी...जरा जल्दी कीजिए, हलवे के चक्कर में मैं तीन स्टेशन आगे आ गया हूं..