गर्मी भगाने के लिए जब चिंटू ने बनाए खास पकौड़े, पढ़ें मजेदार जोक्स
जब चिंटू ने पिंटू के लिए खास तेल में बनाए पकौड़े चिंटू- आज मैंने एक स्पेशल डिश बनाई है, जिसे खाते ही गर्मी गायब हो जाएगी...! पिंटू- ऐसा क्या बना दिया तुमने यार...? चिंटू- नवरत्न तेल में पकौड़े...!
सोनू दर्जी का काम करता था, वो दुकान जाने के लिए बस में चढ़ा, उसके पास फोन आया, उसने फोन उठाया और बोला, तू हाथ काटकर रख, गला मैं आकर काटूंगा, इतना सुनकर पूरी बस खाली हो गई...
टीचर- रोहल बताओ...अकबर ने कब तक शासन किया था ?रोहन- मैडम जी....पेज नंबर 14 से लेकर पेज नंबर 22 तक.
गप्पू सिर पर हाथ रख कर बैठा था...
पास से गुजर रहे उनके एक मित्र ने पूछा -
क्या हुआ भाई, परेशान क्यों बैठे हो...?
गप्पू ने कहा - यार क्या बताऊं, दो टन का एसी खरीदा था।
घर जाकर तौला तो 62 किलो का ही निकला…!
पति-पत्नी रेलवे स्टेशन पर खड़े ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. तभी एक गाड़ी आई जिस पर लिखा था- बॉम्बे मेल पति भाग कर गाड़ी में चढ़ गया. बीवी से बोला- जब बॉम्बे फीमेल आये तो तू भी चढ़ जाना.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.