31 July 2025

शांति का पता जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान, पढ़ें वायरल चुटकुले

टीचर- एक औरत एक घंटे में 50 रोटी बना लेती है, तो तीन औरतें एक घंटे में कितनी रोटी बनाएंगी?
बच्चा- एक भी नहीं, क्योंकि तीनों मिलकर सिर्फ चुगली करेंगी.
बच्चे की बात सुनकर टीचर अभी तक बेहोश है!

गोलू जलेबी बेच रहा था, लेकिन कह रहा था
आलू ले लो आलू ले लो.
राहगीर- लेकिन ये तो जलेबी है
गोलू- चुप हो जा! वरना मक्खियां आ जाएंगी.

टीटी ने मंटू को प्लेटफॉर्म पर पकड़ लिया,
टीटी- टिकट दिखा,
मंटू- अरे मैं ट्रेन में आया ही नहीं,
टीटी- क्या सबूत है?
मंटू- अबे सबूत यही है कि मेरे पास टिकट नहीं है.

तूफानी बारिश में आधी रात को एक आदमी पिज्जा लेने गया.
पिज्जावाला- आप शादीशुदा हो?
आदमी- ऐसे तूफान में कौन मां अपने बेटे को पिज्जा लेने भेजेगी.

लड़का शादी के लिए लड़की देखने गया.
उसने सोचा क्यों न लड़की से अंग्रेजी में बात करूं ?
उसने लड़की से पूछा- इंग्लिश चलेगी ना ?
लड़की- जी प्याज और नमकीन साथ हो तो देशी भी चलेगी.

मास्टर जी - शांति किसके घर में रहती है?
टीलू- जिस घर में पति और पत्नी दोनों मोबाइल चलाते हैं!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.