By Aajtak.in

Jokes In Hindi

बेटे ने फार्म में आइडेंटिफिकेशन मार्क लिखने के बारे में सोचा, मां की बात सुनकर खूब हसेंगे आप

लड़का- लड़की को अपनी कार में बिठा कर ले जा रहा था- लड़की- हम कहां जा रहे हैं? लड़का- लॉन्ग ड्राइव पर लड़की- वाओ, पहले क्यों नहीं बताया? लड़का- मुझे खुद अभी पता चला  लड़की- कैसे? लड़का- ब्रेक नहीं लग रहे!

टीटू- अपने पड़ोसी दोस्त शौंटी से बोला- आज सुबह तुम्‍हारे कुत्ते ने मेरी किताब फाड़ दी. शौंटी- मैं उसे अभी सजा देता हूं. टीटू- रहने दे भाई, मैंने सजा दे दी है. शौंटी- चौंकते हुए, कैसे? टीटू- मैंने उसके कटोरे का दूध पी लिया!

अंधा आदमी आर्मी में भर्ती होने गया कर्नल-  तुम अंधे हो, तुम मेरे किस काम आओगे? अंधा- अंधाधुंध फायरिंग के लिए!

बेटा- एडमिशन फॉर्म में आईडेंटिफिकेशन मार्क क्या लिखूं? मम्मी: हाथ में मोबाइल लिख दे.

पत्नी- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे. पति- नहीं तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है. पत्नी- क्या गलतफलमी? पति- यही, ''कि मैं सो रहा था''. तब से पति की नींद गायब है.

रमेश- मैं अपनी बीवी से परेशान हो चुका हूं सुरेश- क्यों, ऐसा क्या हुआ? रमेश- यार वो सारा दिन यूट्यूब पर पकवानों की रेसिपी देखती रहती है. सुरेश- हां... तो इसमें दिक्कत क्या है? रमेश- पकाती तो दाल ही है.