भोलू ने बताया स्कूल ना जाने का ऐसा कारण, जानकर छूटेगी हंसी
मां - देखो बेटा शरारती लड़कों से दूर रहा करो. भोलू- मां, मैं इसी वजह से तो स्कूल नहीं जाता. सुनते ही मां के उड़ गए होश
पिंकी- एक गंजे के सिर पर दो बाल थे. दोनों में प्यार हो गया फिर भी उनकी शादी नहीं हुई . रिंकी- क्यों? पिंकी क्योंकि बाल विवाह कानूनन अपराध है.
आज की जनरेशन चैटिंग चैटिंग, येस पापा गर्लफ्रेंड सेटिंग, नो पापा टेलिंग अ लाइज, नो पापा ओपन योर वॉट्सऐप ना...ना...ना...
बेटा - मां मैं एक दिन बहुत बड़ा आदमी बनूंगा, आपकी झोली खुशियों से भर दूंगा. मां - पहले ये बोतलें भरकर फ्रिज में रख दे नालायक.
दो दोस्त आपस में बात करते हुए... टिल्लू- देश में चोरों को अंजाम तक पहुंचाने वाले पुलिसवालों की कमी क्यों हो गई है ? मौंटी- सभी के सभी क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया में चले गए हैं...
पापा नाश्ता कर रहे थे और अचानक फोन बजा...
पापा- मेरे ऑफिस से होगा, पूछे तो बोल देना मैं घर पर नहीं हूं.
बेटी (फोन उठकर)- पापा घर पर ही हैं.
पापा- अरे मैंने तो कहा था कि मना कर देना.
बेटी- अरे फोन मेरे लिए था.
पापा बेहोश...
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.