पढ़ाई को लेकर बेटे ने मां को दिया ऐसा जवाब, सुन छूट जाएगी आपकी हंसी
पत्नी- अजी सुनते हो दो किलो मटर ले लूं?
पति- हां, ले लो जो ठीक लग रहा है कर लो
पत्नी- राय नहीं मांग रही आपकी, पूछ रही हूं कि छील लोगे इतने कि कम लूं.
माँ – बेटा क्या कर रहे हो?
बेटा – पढ़ रहा हूं मां.
मां – शाबाश! क्या पढ़ रहे हो?
बेटा – आपकी होने वाली बहू के SMS.
दे थप्पड़, दे थप्पड़.
पति और पत्नी का ज़ोरदार झगड़ा होता है,
पति गुस्से से- तेरी जैसी 50 मिलेंगी,
पत्नी हंस के- अभी भी मेरी जैसी ही चाहिए.
12 साल बाद वो जेल से छूटा, मैले कुचैले कपड़ों में बहुत थका हुआ घर पहुंचा. घर पहुंचते ही बीबी चिल्लाई: कहां घूम रहे थे इतनी देर?
आपकी रिहाई तो 2 घंटे पहले ही हो गई थी ना?
वो आदमी वापस जेल चला गया।
Wife ने एक बोर्ड देखा
बनारसी साड़ी 10/-
नायलॉन 8/-
कॉटन 5/-
Wife खुश होकर अपने हस्बैंड से, मुझे Rs.500 दो, में 50 साड़ी खरीदूंगी.
Husband: अरी ओ बीरबल की मां,
press करने वाले की दुकान है वो.