12 Feb 2024

सास ने पूछा अगले जन्म में क्या बनोगे? जमाई ने दिया मजेदार जवाब...पढ़ें वायरल जोक्स

मालिक (नौकर से) –जरा देख तो बाहर सूरज निकला या नहीं? नौकर –बाहर तो अंधेरा है. मालिक –अरे, टॉर्च जलाकर देख ले कामचोर...

12 साल बाद पिंटू जेल से छूटा बहुत थका हुआ घर पहुंचा. घर पहुंचते ही पत्नी चिल्लाई: कहां घूम रहे थे इतनी देर? आपकी रिहाई तो 2 घंटे पहले ही हो गई थी ना? वो आदमी वापस जेल चला गया...

पत्नी –सुनो, आजकल चोरियां बहुत होने लगी हैं. धोबी ने हमारे दो तौलिए चुरा लिए. पति –कौन से तौलिए? पत्नी –अरे, वही जो हम मनाली के होटल से उठाकर लाए थे...

सास: जमाई राजा अगले जन्म में आप क्या बनोगे? जमाई: सासू मां मैं अगले जन्म में छिपकली बनूंगा. सास: छिपकली क्यों? जमाई: क्योंकि मेरी पत्नी छिपकली से बहुत डरती है...

पति –सुनो, तुमने मुझमें ऐसा क्या देखा था? जो मुझसे शादी के लिए हां कर दी. पत्नी –मैंने बालकनी से आपको एक-दो बार बर्तन साफ करते हुए देखा था...

आलसी बेटा- पापा एक गिलास पानी देना. बेटा- प्लीज, दे दो ना. पापा- अब अगर पानी मांगा तो थप्पड़ मारूंगा. बेटा- थप्पड़ मारने आओ तो पानी लेते आना...

बेटा-पापा जल्दी से तैयार हो जाओ पापा-क्यों ? बेटा-अरे आज लड़की वाले मुझे देखने आ रहे हैं. पापा-अबे तुझे किसने कहा ? बेटा-वो पड़ोस में अंकल हैं ना उनसे मेरी लड़ाई हो गई, तो वो बोले देख लेंगे तुझे...