By Aajtak.in

03 Sep 2023

Jokes In Hindi

डब्बू भैया ने मच्छर से छुटकारा पाने का बताया ये उपाय, जानकर हंसेंगे आप

बंटी- भईया मच्छर से छुटकारा पाने का क्या उपाय है? डब्बू भईया- रात को सोने से पहले एक मच्छर मार दिया करो ताकि बाकी के सभी दुखी हो जाएं और फिर आप आराम से सो सको.

पति ने नई कार खरीदी और सोचा कि बीवी को सरप्राइज दिया जाए.  घर पहुंचकर बीवी को आवाज देते हुए बोला - डार्लिंग, तुम्हारा इतने सालों का सपना आज पूरा हो गया. बीवी दौड़ती हुई रसोई से बाहर आई और चिल्लाई - हाय...हाय क्‍या हो गया सासू मां को, सुबह तक तो अच्छी खासी थी.

बेटी - मम्मी, इस एप्लीकेशन फॉर्म में 'Permanent Identification Mark' का कॅालम है, क्या लिखूं ? मम्मी - लिख दे 'बायें हाथ में मोबाइल'.

पापा (लड़के से)- तुम्हें लड़की वाले देखने आ रहे हैं... सैलरी ज्यादा बताना. लड़की के पिता- कितना कमा लेते हैं आप? लड़का- जी, वैसे तो मेरी सैलरी 1.5 करोड़ है, लेकिन कट कटाकर 10,000 मिलते हैं.

रामू जब भी कपड़े धोने का प्लान बनाता, तभी बारिश हो जाती. एक दिन वह दुकान पर सर्फ लेने गया, तो बादल गरजने लगे. रामू- आसमान की तरफ देखकर बोला- क्या किधर? मैं तो बिस्किट लेने आया हूं.

गोलू गहरी सोच में डूबा था, भोलू ने आकर पूछा - का बात है, का सोच रहा है? गोलू - सोच रहा हूं कि आज तक ऐसा कोई तरबूज वाला नहीं मिला जिससे पूछो तरबूज मीठा तो निकलेगा न...  और वो कह दे - 'नहीं बाबूजी फीका है एकदम.'