16 August 2024

कंजूस पति ने ऐसा क्या कहा जो सुनते ही बीवी हो गई बेहोश? पढ़ें Viral Jokes

एक कंजूस को बिजली का करंट लग गया बीवी- आप ठीक तो हैं ना कंजूस- फालतू की बात छोड़ मीटर देखकर बता यूनिट कितना बढ़ा पति की बात सुनते ही बीवी हो गई बेहोश!

प्रेमिका- मैं तुम्हारे लिए आग पर चल सकती हूं, नदी में कुद सकती हूं।

प्रेमी- मैं भी तुमसे बहुत प्यार करता हूं, क्या तुम मुझसे मिलने आ सकती हो

प्रेमिका- पागल हो क्या, धूप देखी है कितनी तेज है, मैं काली पड़ गई तो

प्रेमिका- तुमको पता है कल मेरा बर्थडे है मुझे क्या गिफ्ट दोगे प्रेमी – जो तुम चाहो मेरी जान प्रेमिका- मुझे रिंग चाहिए प्रेमी- ठीक है रिंग दूंगा पर उठाना मत, मेरा बैलेंस कम है.

लड़की का फोन आता है लड़के को लड़का- हां, कितने का रिचार्ज करवाऊं ? लड़की- तुम्हें क्या लगता है मैं हर बार रिचार्ज करवाने के लिए ही फ़ोन करती हूं क्या? लड़का-तो ? लड़की-2 ड्रेस दिलवा दे ना

रामू जंगल में जा रहा था तभी एक सांप ने पैर पर काट लिया। रामू को गुस्सा आया और टांग आगे करके बोला- ले काट ले जितना काटना है काट ले। सांप ने फिर तीन-चार बार काटा और थक कर बोला, तू इंसान है या भूत? रामू- मैं तो इंसान ही हूं लेकिन मेरा पैर नकली है।

पिता बेटे पर गुस्सा करते हुए.. पिता- एक काम ढंग से नहीं होता तुझसे. तुम्हें पुदीना लाने के लिए कहा था और तुम ये धनिया ले आए. तुझ जैसे बेवकूफ को तो घर से निकाल देना चाहिए. बेटा- पापा चलो इकट्ठे ही चलते हैं पिता- क्यों? बेटा- क्योंकि मम्मी कह रही थी कि ये मेथी है!?

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.